साउथ इंडियन एक्टर रजनीकान्त के दामाद धनुष को एक बुजुर्ग दंपति ने अपना बेटा बताने का दावा किया है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में पिटीशन भी फाइल किया है। समन के मुताबिक़ अगले साल यानी 12 जनवरी से पहले धनुष को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। मेलूर के रहने वाले काथीरेसान और उनकी पत्नी ने कोर्ट में पिटीशन में दावा किया है कि धनुष उनके बेटे है।

मलमपट्टी के रहने वाले बुजुर्ग दम्पति काथिरेसन और मीनाक्षी का कहना है धनुष उनका ही बेटा है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 1985 को धनुष का जन्म मदुरई स्थित राजाजी अस्पताल में हुआ था। उनका कहना है कि उन्होंने मेलुर के स्कूल में धनुष का नाम कलाईचेलवन रजिस्टर्ड करवाया उसके बाद जब दसवी की पढाई पूरी हुई तो हमने शिवगंगा जिले में ग्यारहवीं में उसका नाम लिखवाया लेकिन वो पढ़ाई में बहुत कमजोर था इसलिए उसनेपढ़ाई छोड़ दी और 2002 में घर से भाग के चेन्नई चला गया। दम्पति का कहना है कि उसने चेन्नई पहुंचकर वहां अपना नाम बदलकर धनुष के. राजा कर लिया और फिल्म जगत में आ गया। दपंति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक्टर बनने के बाद वह उनसे मिलने नहीं आया। दपंति ने यह भी बताया कि हम उससे मिलने चेन्नई गए लेकिन उसने मिलने की इजाजत नहीं दी।

धनुष को अपना असली बेटा कहने वाले इस दंपति ने मदद की उम्मीद लिए पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा चुकी है। धनुष को अपना बेटा बताने वाले काथिरेसन एक रिटायर्ड बस कंडक्टर हैं। उन्होंने हर महीने 65 हजार रुपये जीविका के रूप में धनुष से दिलवाने का आग्रह किया है।