प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के लिए रवाना हो गए हैं। रूस की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी प्रस्तावित बातचीत से भारत और रूस के बीच रणनीतिक भागीदारी को और अधिक मजबूती मिलेगी।
मोदी ने रूस यात्रा पर रवाना होने से पहले एक साथ कई ट्वीट किए। ट्विटर के जरिए पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय रिश्तों को नयी ऊंचाई पर ले जाएगी। पहले रूसी भाषा और फिर अंग्रेजी में किये ट्वीट में उन्होंने कहा
‘मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार युक्त रणनीतिक भागीदारी और अधिक मजबूत होगी।’
रूस के सोची शहर में सोमवार को होने वाली दोनों नेताओं की अनौपचारिक शिखर बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने पर विशेष रूप से चर्चा होगी।