पेरिस । फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ रक्का शहर के इस्लामी आतंकवादी संगठन के कमान और भर्ती केन्द्रों को निशाना बनाकर सोमवार की रात नये हवाई हमले किये। यह जानकारी फ्रांस की सैनिक कमान के एक प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि हमले में 10 विमानों ने भाग लिया और इन विमानों ने सऊदी अरब और जार्डन से उड़ान भरी। उधर , रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आतंकी संगठन आईएस को कुछ देशों से पैसा पहुंच रहा है, जिसमें जी-20 से जुड़े देश भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि आईएस को फंडिंग करने की इस लिस्ट में कुल 40 देशों का नाम है।
संदिग्धों की तलाश में 128 स्थानों पर छापे
पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के संबंध में फ्रांसीसी अधिकारियों की ओर से जांच तेज कर दिए जाने के बीच पुलिस ने मंगलवार तड़के 128 स्थानों पर छापे मारे। गृहमंत्री बर्नार्द काजनव ने यह बात कही। अधिकारियों ने इससे पूर्ववर्ती दिन देश भर में व्यापक स्तर पर की गई छापेमारी के दौरान एक रॉकेट लॉन्चर समेत 31 हथियार बरामद किए थे और 23 लोगों को गिरफ्तार किया था।
आईएस के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की अपीलvladimir-putin
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अमेरिका और रूस से इस्लामिक स्टेट को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल होने की अपील की है। उधर, फ्रांस के विमानों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमले किए।
राष्ट्रपति ने पैलेस ऑफ वरसेलीज में अपने देश की संसद को संबोधित करते हुये कहा कि फ्रांस इस समय इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध युद्ध की स्थिति में है और पेरिस पर हमले और उसमें 128 लोगों की मौत की घटना को देखते हुये राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये अधिक धन उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी सभ्यता से नहीं है क्योंकि हत्यारों का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई सभ्यता। हमारी लड़ाई जेहादियों से है जो पूरी दुनिया के लिये खतरा बने हुये हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, ”फ्रांस इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध हमले तेज करेगा और वह जल्दी ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलकर कहेंगे कि वह इस लड़ाई में साथ आएं और अपने संसाधन लगायें। हमें जल्दी परिणाम हासिल करने के लिये अपनी ताकत एक साथ लगानी होगी।”
इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंकवादी के विरूद्ध लड़ाई में एक जुटता प्रदर्शित करने के लिये पेरिस पहुंच रहे हैं।
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के पेरिस पर हुए हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सनसनीखेज दावा किया है। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आतंकी संगठन आईएस को कुछ देशों से पैसा पहुंच रहा है, जिसमें जी-20 से जुड़े देश भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि आईएस को फंडिंग करने की इस लिस्ट में कुल 40 देशों का नाम है। जिन देशों से पैसा पहुंच रहा है, उसे लेकर पुतिन ने खुफिया जानकारियां भी साझा कीं। पुतिन ने साथ ही कहा कि आईएस तेल का गैरकानूनी कारोबार करता है। इसे भी खत्म करने की जरूरत है।
पुतिन के मुताबिक आईएसआईएस पेट्रोलियम प्रॉडक्‍ट्स का बिजनेस करता है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि कई देश आईएस के साथ तेल का अवैध व्यापार भी का करते हैं और उन्हें अपनी हरकतों से बाज आना होगा। सम्मेलन के बाद पुतिन ने कहा कि मैंने उदाहरणों के साथ बताया कि कैसे आईएस तक कुछ मुल्कों से पैसा पहुंच रहा है और इसमें हमारे साथी देश भी शामिल हैं। साथ ही कहा कि आईएस तेल का गैरकानूनी कारोबार करता है। इसे भी तुरंत प्रभाव से खत्म करने की जरूरत है।