उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की होती जीत पर बसपा सुप्रीमो मायावती का आरोप है कि मोदी की जीत के पीछे ईवीएम मशीन की गड़बड़ी है। इस पर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है क्या कह रहे हैं लोग आइये आपको  बताते हैं-

कुक्स नाम से ट्वीट कर लिखा गया है कि मायावती कह रही हैं नहीं यह नहीं हो सकता यह बिल्कुल झूठ है-

https://twitter.com/kukkaparry/status/840508836461068289

आशिष गर्ग लिखते हैं कि मैम(बहनजी) को यहां (चुनाव) पर भी आपको रिजर्वेशन के लिए आवेदन करना चाहिए था, हालांकि फिर ईवीएम को कहना पड़ता कि इसके बाद भी आप योग्य नहीं हैं।

वेद प्रकाश पाण्डये लिखते हैं कि मायावती के मुताबिक लोगों नें बीजेपी को वोट नहीं किया बल्कि वोटिंग मशीन ने किया है…

परमिश गुज्जर कहते हैं कि बहरहाल मायावती कहती हैं कि मैं नहीं हारी हूं, ईवीएम हारी है-

रुबी बच्चास के नाम से लिखा गया है कि मायावती का यह मानना कि यूपी चुनाव फिक्स थे, कृपया इनकी बात की ओर कोई ध्यान ना दे मैडम को झटका लगा है।

अनुराग सुरयावंशी लिखते हैं कि 2007 में ईवीएम बिल्कुल सही थी जब ब्राह्मणों ने  बीएसपी को वोट किया था, जब मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट किया तो ईवीएम की गलती है मायावती –

गूंजन श्रीवास्तव कहते हैं कि मायावती जी अब तो ईवीएम मशीन भी समझ गई है कि बीजेपी से सच्ची पार्टी कोई नहीं है, आप कब समझेंगी?