छत्तीसगढ़ चुनाव-72 सीटों पर दंगल

छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनावी घमासान के बाद, बारी अब 20 नवंबर को दूसरे चरण का सियासी दंगल शुरु हो चुका है।  फतह करने वाले के सिर ही सत्ता का ताज सजेगा। छत्तीसगढ़ के सियासी अखाड़े में दूसरे चरण में 72 सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 1079 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

दूसरे चरण की 72 सीटों में मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि साल 2013 के चुनाव में बीजेपी ने इन्हीं सीटों पर बढ़त बनाई थी, जबकि पहले चरण की 18 सीटों में से ज्यादा सीटें कांग्रेस के पास थीं। मौजूदा सरकार के कई मंत्री एक बार फिर अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। कुछ के खिलाफ़ एंटी इंकम्बेंसी भी चल रही है तो कुछ अपनी जीत निश्चित मान रहे हैं। कई सीटों पर कांटे की टक्कर भी है।

One thought on “छत्तीसगढ़ चुनाव-72 सीटों पर दंगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *