पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन, BSF के 4 जवान शहीद, 5 घायल

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग से बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 5 के घायल होने की खबर है।

बीएसएफ (जम्मू फ्रंटियर) के आईजी राम अवतार ने कहा , ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने रात रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। बाबा चामलियाल जांच चौकी को निशाना बनाया। हमने एक असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मियों को खो दिया है, जबकि हमारे तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। ”

शहीद हुए जवानों में सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंद्र सिंह और कांस्टेबल हंसराज हैं। बाकी घायलों को जम्मू के सतवारी के आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया गया।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए थे लेकिन पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी की।

बता दें कि सांबा सेक्टर में ये घटना उस वक्त हुई है जब सालाना उर्स मेले में कुछ ही दिन रह गए हैं। यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऐतिहासिक बाबा चमलियाल मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु मजार पर चादर चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं इस मेले में पाकिस्तानी रेंजर भी चादर चढ़ाने के लिए यहां आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *