पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन, BSF के 4 जवान शहीद, 5 घायल

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग से बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 5 के घायल होने की खबर है।

बीएसएफ (जम्मू फ्रंटियर) के आईजी राम अवतार ने कहा , ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने रात रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। बाबा चामलियाल जांच चौकी को निशाना बनाया। हमने एक असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मियों को खो दिया है, जबकि हमारे तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। ”

शहीद हुए जवानों में सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंद्र सिंह और कांस्टेबल हंसराज हैं। बाकी घायलों को जम्मू के सतवारी के आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया गया।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए थे लेकिन पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी की।

बता दें कि सांबा सेक्टर में ये घटना उस वक्त हुई है जब सालाना उर्स मेले में कुछ ही दिन रह गए हैं। यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऐतिहासिक बाबा चमलियाल मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु मजार पर चादर चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं इस मेले में पाकिस्तानी रेंजर भी चादर चढ़ाने के लिए यहां आते हैं।

2 thoughts on “पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन, BSF के 4 जवान शहीद, 5 घायल

  1. Youre so cool! I dont suppose Ive read anything like this before. So good to seek out any individual with some unique ideas on this subject. realy thank you for beginning this up. this website is one thing that is wanted on the web, someone with a bit originality. useful job for bringing one thing new to the internet!

  2. Thank you for another informative website. The place else may just I get that kind of information written in such a perfect means? I have a venture that I’m just now operating on, and I have been on the glance out for such info.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *