आखिर नवजोत ने थामा कांग्रेस का हाथ

विशेष संवाददाता ।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार रविवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। दिल्‍ली में पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के घर पर सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए। सिद्धू अमृतसर ईस्‍ट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर और परगट सिंह भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं पिछले दिसंबर महीने से चल रही थी । माना जा रहा है कि नवजोत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से पंजाब में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हुई है। वैसे भी बादल सरकार की 10 साल की एंटी इनकंबेंसी के खिलाफ बन रहे माहौल में कांग्रेस ही इस बार सत्ता की प्रबल दावेदार मानी जा रही है । हालाँकि पंजाब में आम आदमी पार्टी के उभार के कारण कांग्रेस का सत्ता में आने का सपना टूट भी सकता है । लेकिन पंजाब में कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है की आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की पोल खुल चुकी है लोग समझ चुके है की आम आदमी पार्टी चुनाव के नाम पर सिर्फ चंदा बटोरने के लिए चुनाव लड़ रही है । कैप्टन ने कहा की वैसे भी पंजाब के लोग ऐसी पार्टी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे जिसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार पंजाब से बाहरी आदमी हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *