साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए । ‘ये माया चेसावे’ और ‘ऑटोनगर सूर्या’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके चैतन्य और सामंथा ने लगभग दो साल के रिलेशनशिप के बाद शादी करने का फैसला लिया।
दुल्हन ने मेंहदी के रस्म की फोटो शेयर की तो बेटे की शादी को लेकर एक्साइटेड एक्टर नागार्जुन अकुनेनी ने भी ट्विटर पर अपनी बहू के साथ की तस्वीर डाली।
सामंथा और चैतन्य की सगाई इसी साल हैदराबाद में हुई थी। दोनों तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘राजू गारी गाडी-2’ में एक साथ नजर आने वाले हैं।