जो लोग ट्रेन में ज्यादा सामान लेकर चलते हैं उनके लिए रेलवे ने नए नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार अब ज्यादा सामान लेकर सफर करने वाले मुसाफिरों का सफर करना महंगा हो जाएगा।

नियमों के मुताबिक मुसाफिर किस श्रेणी में अपने साथ कितना लगेज ले जा सकते हैं। रेलवे जल्द ही एक कैंपेन शुरू करेगा, जिसमें यात्रियों को नियमों के बारे में बताया जाएगा। इस कैंपेन के बाद ही रेलवे ज्यादा सामान लेकर चलने वाले मुसाफिरों से जुर्माना वसूलेगा।

वेस्टर्न रेलवे 8 जून से लेकर 22 जून तक विशेष कैंपेन चलाएगा, जिसमें अपने साथ ज्यादा सामान लेकर सफर करने वाले मुसाफिरों को चेक किया जाएगा।

अलग-अलग रेलवे जोन में पड़ने वाले स्टेशनों पर मुसाफिरों को ये भी बताया जाएगा कि तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर वे सफर नहीं कर सकते। इसके लिए उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।