कुछ जगह होगी भारी बारिश तो कहीं आंधी-तूफान

देश के कई हिस्सों में आज आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा, सेंट्रल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और कोस्टल आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार-मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी और तूफान आने की आशंका है। इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर , मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में धूल भरी आंधी और बारिश की आशंका जतायी है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार-रविवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़े। इस दौरान बरेली, मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। जबकि, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर तथा झांसी मण्डलों में यह सामान्य से कम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *