केजरीवाल को नहीं मिले पार्टी में ढंग के तीन आदमी

अजय विद्युत

आम आदमी पार्टी ने तीन राज्यसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप की तरफ से संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता राज्यसभा जाएंगे।

आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने टिकट न दिये जाने पर अपने दर्द और केजरीवाल से तल्खी का यूं इजहार किया, ‘अरविंद और मेरे बीच सर्जिकल स्ट्राइक, आंतरिक भ्रष्टाचार को लेकर आंखें फेरना हो, पंजाब में अतिवादियों के प्रति सॉफ्ट रहना हो, चाहे टिकट वितरणों में गड़बड़ियां मिली हों, कार्यकर्ता की उपेक्षा हो, चाहे सैनिक का विषय हो या जेएनयू का विषय हो मैंने जितने सच कहे उसका पुरस्कार मुझे दंड स्वरूप आज दिया गया है जिसका मैं आभार व्यक्त करता हूं।’

आप में नंबर दो की पोजीशन रखने वाले और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा, ‘पार्टी के भीतर अट्ठारह नामों पर चर्चा हुई फिर ग्यारह नामों पर गंभीरता से बात की गई। लेकिन संजय सिंह को छोड़कर किसी अन्य नाम पर सहमति नहीं बन पाई।’

Gupta-Kejriwalसुशील गुप्ता कांग्रेस के नेता रहे हैं और दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं। उन्होंने एक महीना पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया। कुछ समय पहले केजरीवाल से जनता की कमाई के 854 करोड़ रुपये अपने प्रचार पर लुटाने का हिसाब मांग रहे थे। जबकि नारायण दास गुप्ता पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। करीब डेढ़ साल से आम आदमी पार्टी के आयकर विभाग में फंसे हुए मामले संभाल रहे हैं।

जबान के पक्के केजरीवाल

Ajay-Maken-Tweetअरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया पर जबान का पक्का बताकर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। इसे हवा मिली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के इस ट्वीट से-

‘अट्ठाइस नवंबर को सुशील गुप्ता अपना इस्तीफा देने मेरे पास आए। मैंने उनसे पूछा, ‘क्यों इस्तीफा दे रहे हैं?’ उनका जवाब था, ‘सर, मुझे राज्यसभा का वायदा करा है।’ मैं मुस्कुराया, ‘संभव नहीं।’ वे मुस्कुराते हुए बोले, ‘सर आप नहीं जानते…!’ चालीस दिन के भीतर ही उनकी बात सच साबित हो गई। वैसे वह अच्छे आदमी हैं और दान-पुण्य के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *