सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन विधेयक जब राज्यसभा में चर्चा के लिए लाया गया तो राजद नेता मनोज झा ने विरोध का एक नया तरीका अपनाया. चर्चा के दौरान राजद नेता विधेयक पर अपनी पार्टी की राय रखने के लिए सदन के अंदर झुनझुना लेकर आए.

चर्चा के दौरान उन्होंने झुनझुना दिखाया और कहा कि इस विधेयक के जरिये सरकार सामान्य वर्ग को महज एक झुनझुना दिखा रही है. उन्होंने कहा कि देश में जातिव्यवस्था बहुत खतरनाक स्थिति में है. सरकार का यह 10 प्रतिशत आरक्षण का फैसला जातिगत आरक्षण के फैसले को खत्म करने की कोशिश है, इसलिए राजद इस बिल का विरोध करता है. बहस के दौरान झा ने कहा कि हम बाबा साहब के मुरीद लोग हैं. आरक्षण आमदनी बढ़ाओ योजना नहीं है बल्कि यह प्रतिनिधित्व का मामला है. सरकार ने इसे मनरेगा बना दिया है.