जानें महाशिवरात्रि किस दिन, कैसे चमकेगा भाग्‍य  

नई दिल्‍ली।

भारतीय पर्व व त्‍योहार एक ऐसा अवसर लेकर आते हैं, जब इष्‍टदेव की विधि-विधान से उपासना कर लाभ उठाया जा सकता है। कभी कभी पर्वों की तिथियों को लेकर असमंजस पैदा हो जाता है। इस बार महाशिवरात्रि पर्व के मामले में भी ऐसा ही हुआ है।

पंडित भानुप्रतापनारायण मिश्र के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार 13 फरवरी को है। इस दिन प्रदोष रात्रि 22 बजकर 35 मिनट तक है। निशीथ काल 24 बजकर 9 मिनट से 25 बजकर 1 मिनट तक है। शिवरात्रि व्रत का पारणा-

तिथिनामेव सर्वा सामुपवासव्रतदिषु। तिथ्यन्ते पारणं कुर्याद् विना शिवचतुर्दशीम्।।

पारण तो चतुर्दशी में 14 फरवरी की सुबह करना ही अति शुभ रहेगा। सूर्य या मंगलवार का योग बहुत अच्छा माना जाता है महाशिवरात्रि में। जो लोग 14 को महाशिवरात्रि पर्व मना रहे हैं तो उन्हें पारण अमावस्या में करना होगा जो ठीक नहीं है।

कुछ समाचार स्रोतों के अनुसार, तिथि को लेकर असमंजस की वजह से ही महाशिवरात्रि पर्व इस बार दो दिन 13 व 14 फरवरी को माना जा रहा है। दो दिनों में व्रत किस दिन किया जाए इसे लेकर श्रद्धालु असमंजस में हैं। ज्योतिषियों के अनुसार 13 फरवरी को प्रदोष के साथ मध्य रात्रि में चतुर्दशी भी है। ऐसे में 13 फरवरी को व्रत रखना अधिक फलदायक होगा।

धर्मशास्त्रों में प्रदोष एवं अर्ध रात्रि में चतुर्दशी को ज्यादा महत्व दिया गया है। इस वर्ष महाशिवरात्रि का व्रत पर्व 13 एवं 14 दोनों दिन किया जा सकता है। क्योंकि दोनों के धर्मशास्त्रीय प्रमाण मिल जाएंगे। 13 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखने वालों को 14 की सुबह पारण करना होगा और 14 को व्रत रखने वाले को 14 तारीख की शाम को ही चतुर्दशी तिथि में पारण करना होगा।

कुछ अचूक उपाय 

विवाह के लिए : यदि विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला कर दूध चढ़ाएं।

धन प्राप्ति के लिए : मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें।

मनोकामना पूर्ति के लिए : शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

सुख समृद्धि के लिए : शिवरात्रि पर बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और परेशानियों का अंत होगा।

पितरों की शांति के लिए : शिवरात्रि पर गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी। साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।

मन की शांति के लिए : पानी में काला तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।

आमदनी बढ़ाने के लिए : शिवरात्रि पर घर में पारद के शिवलिंग की योग्य ब्राह्मण से सलाह कर स्थापना कर प्रतिदिन पूजा करें। इससे आपकी आमदनी बढ़ाने के योग बनते हैं।

संतान प्राप्ति के लिए : शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं। 11 बार इनका जलाभिषेक करें। इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *