पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 2.34 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 48 रुपए का इजाफा हुआ है। नई कीमतें आज यानी 1 जून से लागू हो गई है।

नई कीमत लागू होने के बाद अब दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 493.55 रुपए में मिलेगा, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 698.50 रुपए चुकाने होंगे। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये और चेन्नई में 481.84 रुपये हो गई है।

घरेलू इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होनेवाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल सिलेंडर पर लगभग 77 रुपये की वृद्धि की गई है।

बढ़ी हुई कीमत के बाद अब दिल्‍ली में इसकी कीमत 1244 रुपये हो गई है, जबकि 31 मई को यह 1167.50 रुपये में बेचा गया था। कोलकाता में 1291 रुपये, मुंबई में 1196 रुपये और चेन्‍नई में 1334 रुपये में अब कॉमर्शियल सिलेंडर बेचा जा रहा है।