व्यापार मेले में एलआईसी के स्‍टॉल पर नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच

नई दिल्ली।  

प्रगति मैदान में शुरू हुए 37वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में स्‍थापित भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के स्‍टॉल पर नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच की व्‍यवस्‍था की गई है। स्‍टॉल का शुभारंभ निगम के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक एमआर कुमार ने किया। इस अवसर पर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

बता दें कि 14 दिनों तक चलने वाले इस व्यापार मेले में ग्राहक पूछताछ डेस्क की भी व्‍यवस्‍था है जहां पॉलिसी धारकों को निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। श्री कुमार ने बताया की निगम के अस्तित्व में आने के समय कुल 5 करोड़ रुपये पूंजी के साथ कार्य शुरू करते हुए आज निगम 25 लाख करोड़ रुपये की पूंजी के साथ काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि निगम अपने सभी पॉलिसी धारकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है और प्रयास कर रहा है कि निगम अपने अधिकतम पॉलिसी धारिकों के संपर्क में आए और उन्‍हें हर संभव तरीके से अपनी सेवाएं प्रदान करे। निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी पेंशन प्लान का एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अंतर्गत एक मुश्‍त राशि जमा कराने के बाद तत्काल रूप से पेंशन की सुविधा उपलब्ध है।

श्री कुमार ने बताया कि निगम ने 14 नवंबर को ‘कैंसर कवर’ नई पॉलिसी लॉंच की। इसमें पॉलिसी लेने के बाद बीमा धारक को कैंसर होने का पता चलने की स्थिति में या बाद में कैंसर के गंभीर चरण में पहुंच जाने की स्थिति में अलग-अलग सुविधाएं दी गई हैं ताकि वह वित्तीय रूप से किसी पर आश्रित न रहे। उत्तर क्षेत्र इस वित्त वर्ष में नव व्यवसाय के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के अंत में निगमित सम्प्रेषण विभाग के प्रादेशिक प्रबन्धक जीके अगरवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *