कर्नाटक के रण में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मार ली है और बीजेपी की इस ‘सत्ता रेस’ में एक नाम है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वो नाम है बुकंकरे सिद्दालिंगप्पा येदियुरप्पा।

जी हां, वही बीएस येदियुरप्पा जिन्होंने 2012 में बीजेपी छोड़कर अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना ली थी। वही येदियुरप्पा जिसने दक्षिण भारत में पहली बार बीजेपी का कमल खिलाया था।

पहली बार बीजेपी को कर्नाटक में सत्ता की स्वाद चखाया था। तमाम अटकलों के बाद आज मतलब 17 मई 2018 को येदियुरप्पा दोबारा कर्नाटक के सीएम बन गए हैं।