काबुल की मस्जिद में धमाका,  27 की मौत

काबुल। आतंकियों की गतिविधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। बारी-बारी दुनियाभर में कहीं न कहीं से आतंकी हमले की खबर जरूर आ जाती है। ताजा हमला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ जहां एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में कई लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार कम से कम 27 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल है। पुलिस मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में घुसकार विस्फोट कर दिया था। धमाका शहर के दक्षिण पश्चिम इलाक़े में स्थित एक शिया मस्जिद में हुआ। जब धमाका हुआ तब मस्जिद में कई लोग थे।

लोकल मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट राजधानी काबुल के दारुल अमन एरिया में हुआ। बाकिर-उल-उलूम मस्जिद के अंदर घुसने के बाद एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया।

काबुल पुलिस सीआईडी चीफ फरीदन ओबैदी ने 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

तालिबान ने इस ब्लास्ट में हाथ होने से इनकार किया है। तालिबान के स्पोक्सपर्सन जबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा- ‘इस घातक हमले में हमारे संगठन का हाथ नहीं है।’

अली जन नाम के चश्मदीद ने कहा- ‘मैं मस्जिद में ही था, लोग नमाज पढ़ रहे थे, तभी मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी, खिड़कियों के शीशे टूट गए, मैं चिल्लाते हुए बाहर भागा।’

लोग अशुरा के 40 दिन बाद पड़ने वाले अरबईन सेरेमनी के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए थे। काबुल में सोमवार सुबह भी एक ब्लास्ट हुआ था। काबुल पुलिस के स्पोक्सपर्सन बशीर मुजाहिद ने बताया- बगरामी डिस्ट्रक्ट में हुए इस ब्लास्ट में 2 लोग घायल हुए थे। चश्मदीदों के मुताबिक, अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) के सोल्जर्स इस धमाके में जख्मी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *