दोबारा पिता बनेंगे फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग फिर से पिता बनने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद जकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वो और उनकी पत्नी प्रिसिला खुश हैं कि मैक्स की बहन इस दुनिया में आने वाली है।

https://www.facebook.com/zuck/posts/10103558857158521

जकरबर्ग ने आगे लिखा है कि उनकी पहली बेटी मैक्स के होने में कठिनाइयां आई थी। उन्हें यकीन नहीं था कि वे फिर से एक और बच्चे के बारे में सोचेंगे। जब उन्हें पहले पता चला कि प्रिसिला फिर से गर्भवती हैं, तो उनकी पहली उम्मीद यही थी कि बच्चा स्वस्थ हो। उसके बाद अगली चाहत ये कि लड़की हो। उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके दोनों बच्चे एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे.

जकरबर्ग ने अपनी पहली बेटी के होने पर अहम घोषणा की थी जिसमें उन्होंने  फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह और प्रिसिला अपनी कंपनी के 99 फीसदी शेयर्स चैरिटी में दे देंगे। ताकि अपनी बेटी मैक्स और दूसरे बच्चों के लिए इस दुनिया में रहने के लिए बेहतर स्थान बना सकें।

https://www.facebook.com/notes/mark-zuckerberg/a-letter-to-our-daughter/10153375081581634

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *