आज अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है। 5 फरवरी 2018 को अभिषेक ने 42 साल पूरे कर लिए हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वह पत्नी ऐश्वर्या और बेटी के साथ ऑस्ट्रेलिया मिनी वैकेशन पर हैं। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे को ट्विटर पर खास अंदाज में विश करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।
बिग बी ने जूनियर बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि #HBDAbhishekBachchan..जो कि दूसरे देश में हैं..!! एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को!
T 2604 – #HBDAbhishekBachchan .. who is in a time zone out of the country .. !!
एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था ; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को ! pic.twitter.com/JJKQjS02X7— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2018
गौरतलब है कि अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और अपनी फिल्म ‘गुरु’, ‘धूम’, ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’, ‘दोस्ताना’, ‘सरकार’, ‘पा’ , ‘कभी अलविदा न कहना’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। अभिषेक ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय संग शादी रचाई और साल 2011 वह पिता बन गए। ‘हाउसफुल 3’ अभिषेक की आखिरी फिल्म थी, जब वह बड़े पर्दे पर नज़र आए। आने वाले दिनों में अभिषेक फिल्म मनमर्जियां में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।