कंगना- रितिक की कहानी में दिन-ब-दिन नए मोड़ आते जा रहे हैं। अब दोनों में फोटो वार शुरू हो गया है। रितिक रोशन ने कई फोटो मीडिया में लीक की हैं। ये फोटो रितिक का कंगना को जवाब माना जा रहा है।दरअसल,, रितिक के फोटो रिलीज करने के एक दिन पहले ही कंगना के किसी करीबी ने कंगना और रितिक की एक फोटो मीडिया में शेयर की थी। जिसमें ये साफ जाहिर हो रहा था कि रितिक और कंगना के बीच नजदीकियां रही होंगी । लेकिन अभी खबरों की हवा का रूख कंगना की तरफ हुआ ही था कि रितिक ने अपनी सफाई में कई फोटो रिलीज कर दिए।
रितिक ने फोटो रिलीज कर यह साबित करने की कोशिश की है कि जिस पार्टी और फोटो को लेकर रितिक-कंगना के बीच किसी रिश्ते की अफवाह फैलाई जा रही है, वह गलत है। जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि जिस पार्टी में रितिक और कंगना की फोटो ली गई, उसमें रितिक की एक्स वाइफ सुजैन भी मौजूद थीं। रितिक शुरू से ही कहते रहे हैं कि कंगना के साथ रितिक का कोई अंतरंग संबंध नहीं है। जिस तरह का पोज रितिक ने कंगना के साथ दिया, वैसा ही उस दौरान पार्टी में रहे बाकी लोगों के साथ भी दिया।
लेकिन मीडिया सूत्रों की माने तो बताया ये भी जा रहा है कि फोटो 4 दिसंबर 2010 को अर्जुन रामपाल के घर पर हुई पार्टी की हैं। इस पार्टी में रितिक अपनी वाइफ सुजैन के साथ पहुंचे थे। पार्टी में कंगना भी आई थीं। सुजैन पार्टी के बीच से अपने बच्चों के साथ घर चली गईं थी। जबकि रितिक देर रात तक पार्टी में रहे। इस दौरान उन्हें कंगना के साथ इंटीमेट होते हुए देखा गया। बताया ये भी जा रहा है कि ये बात सुजैन को पता चलने के बाद ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट की शुरुआत हुई। बाद में दोनों का तलाक हो गया।