उनादकट 11.5 करोड़ में तो बिड़ला का बेटा सिर्फ 30 लाख में बिका

आईपीएल 2018 के लिए हुई नीलामी खत्म हो चुकी है। इस नीलामी में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले इंडियन क्रिकेटर साबित हुए। 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले उनादकट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। वे इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। नीलामी में सबसे ज्यादा बोली बेन स्टोक्स के लिए 12.5 करोड़ रुपये की लगाई गई। स्टोक्स भी राजस्थान रॉयल्स के सदस्य बने।

आर्यमन विक्रम बिड़ला
आर्यमन विक्रम बिड़ला

इन दोनों के बाद महंगे बिके खिलाड़ियों में केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) और मनीष पांडे (सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल हैं जिनके लिए 11-11 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। वहीं देश के दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन विक्रम बिड़ला के लिए महज 30 लाख रुपये की बोली लगाई गई। 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले बिड़ला को भी राजस्थान रॉयल्स ने ही खरीदा है। वहीं जम्मू कश्मीर के मंजूर अहमद को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाके बांदीपुरा के एक छोटे से गांव सुगानपुरा गनास्तान के रहने वाले मंजूर ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए अपने सपने को साकार किया है। मंजूर अहमद कश्मीर के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस साल आईपीएल में खेलने का मौका मिला है।

मंजूर अहमद
मंजूर अहमद

जयदेव उनादकट गुजरात के पोरबंदर के रहने वाले हैं और सौराष्ट्र की टीम से खेलते हैं। वे टीम इंडिया के लिए सात वनडे और चार टी20 खेल चुके हैं। उनका आईपीएल करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इससे पहले वे आईपीएल की चार टीमों में रह चुके हैं। यह उनकी पांचवीं टीम है। जयदेव ने आईपीएल की शुरुआत साल 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम से की थी। वे इस टीम के साथ दो साल तक जुड़े रहे। 2013 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया लेकिन अगले साल ही रिलीज कर दिया। 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उनादकट को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली की टीम ने अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया लेकिन 2015 के लिए हुई नीलामी में दोबारा खरीद लिया।

आईपीएल 2016 के लिए हुई नीलामी में वे फिर कोलकाता नाइटराइडर्स में पहुंच गए। उन्हें 1.6 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा। इसके बाद 2017 की नीलामी में उन्हें सिर्फ 30 लाख रुपये ही मिले। इस बार वे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े। इतनी कम कीमत में बिके उनादकट ने इसी सीजन में आईपीएल करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस भी दी। 2017 में उनादकट ने 12 मैचों में 24 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर रहे। इसी सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक भी ली। उनकी इसी परफॉर्मेंस के बाद नए सीजन के लिए हुई नीलामी में उन्हें इतनी जबरदस्त कीमत मिल सकी। आईपीएल करियर में जयदेव उनादकट ने 47 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 25 रन देकर 5 विकेट रही है।

नहीं बिके कई दिग्गज

इस बार की नीलामी में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इनमें सबसे बड़ा नाम श्रीलंकाई क्रिकेटर और आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा का है जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। ऐसे खिलाड़ियों में भारत के चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श और जेम्स फॉक्नर , इंग्लैंड के इयॉन मोर्गन व जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर शामिल हैं।

टीमों ने खर्च किए 432 करोड़

7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए बेंगलुरु में हुई नीलामी में 8 टीमों ने कुल 169 खिलाड़ियों को करीब 432 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। इस बार की नीलामी में कुल 578 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिनमें 361 भारतीय खिलाड़ी थे। आईपीएल के नियम के अनुसार हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को खरीद सकते थे, वहीं टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ियों को खरीदना जरूरी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *