नई दिल्ली।

इंग्‍लैंड बनाम आस्‍ट्रेलिया के एक मैच में इंग्‍लैंड के खिलाडि़यों ने कीर्तिमानों की ऐसी झड़ी लगाई कि वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। इग्लैंड ने पुरुषों के वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले।

एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच में 50 ओवर में छह विकेट पर 481 रन बनाकर सबसे ज्यादा टीम स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

इससे पहले भी यह विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था, जो उसने करीब दो साल पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन के साथ बनाया था। अब ऑस्ट्रेलिया को 37 ओवर में 239 रनों पर ऑलआउट करके यह मैच 242 रनों से जीत लिया।

शानदार बल्लेबाजी

हेल्स ने 92 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 147 रन की पारी खेली, जबकि बेयरस्टो ने 92 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों के साथ 139 रन बनाए। इंग्लैंड को इस विशालकाय स्कोर तक पहुंचाने में जेसन रॉय और कप्तान इयान मोर्गन की भी अहम भूमिका रही। राय ने 61 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।

मोर्गन का ताबड़तोड़ पचासा

इयान मोर्गन ने इस मैच में 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। वह इंग्लैंड की ओर से सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 30 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों और छह छक्कों के दम पर 67 रन बनाए। इससे पहले जोस बटलर ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन

मोर्गन 67 रन की अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मोर्गन अब इंग्लैंड के लिए 180 वनडे में 5443 रन बना चुके हैं।

उन्होंने इयान बेल (161 मैच, 5416 रन) को पीछे छोड़ा। वैसे, मोर्गन के नाम कुल 203 मैचों में 6187 रन हैं। वह इंग्लैंड से पहले आयरलैंड के लिए 23 वनडे में 744 रन बना चुके हैं।

एक पारी में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी

इस मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी में तीन शतकीय साझेदारी निभाई गई। इससे पहले सिर्फ दो बार एक पारी में तीन शतकीय साझेदारी देखने को मिली थीं। हालांकि, यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ भी हो चुका है, जब जून 2013 में साउथंप्टन में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 359 रन ठोक दिए थे। वैसे सबसे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका ने बासेटेरे में मार्च 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था।

एक पारी में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के

इंग्लैंड की पारी में कुल 21 छक्के लगे। यह वनडे की एक पारी में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं। रिकॉर्ड 22 छक्कों के साथ न्यूजीलैंड के नाम है, जो उसने जनवरी 2014 में क्वींसटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड का पिछला रिकॉर्ड 16 छक्कों का था जो उसने अगस्त 2016 में इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

सबसे ज्यादा बाउंड्री शॉट

इंग्लैंड की पारी में कुल 62 बाउंड्री (21 छक्के, 41 चौके) लगीं। उसने एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री शॉट का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले रिकॉर्ड 59 बाउंड्री के साथ इंग्लैंड (16 छक्के, 43 चौके, बनाम पाकिस्तान, 2016 में) और श्रीलंका (03 छक्के, 56 चौके, बनाम नीदरलैंड्स, 2006 में) के नाम था।