ब्रिस्बेन। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से पांच वनडे मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।  भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की मेहनत पर पानी फेर दिया। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 308 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट पर 309 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू जमीन पर यह रिकॉर्ड 17वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर, 2014 के बाद से अपने घर में वनडे मैच नहीं हारा है।

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एरोन फिंच (71) और शॉन मार्श (71) ने पहले विकेट के लिए 145 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। भारतीय गेंदबाज मैच के दौरान अपनी लय के लिए जूझते रहे। इसके बाद पहले मैच के शतकवीर जार्ज बेली की पारियों के दम पर एक ओवर बाकी रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेली ने सिर्फ 58 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाये जबकि ग्लेन मैक्सवेल 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत को पहली सफलता के लिये 25वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा जब रविंद्र जडेजा ने फिंच को रहाणे के हाथों लपकवाया। फिंच ने 81 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। मार्श को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा जिनका कैच कोहली ने लपका। उन्होंने 84 गेंद में पांच चौकों की मदद से 71 रन बनाये। पर्थ में शतक बनाने वाले स्मिथ 47 गेंद में 46 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए लेकिन इसके बाद बेली और मैक्सवेल ने कोई और विकेट गंवाए बिना टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वश्रेष्ठ जीत दिलाई।

शतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते रोहित शर्मा
शतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते रोहित शर्मा

इससे पहले, भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। शर्मा ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। रोहित का इस सीरीज में यह लगातार दूसरा शतक है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी रोहित शर्मा ने नाबाद 171 रन बनाए थे। रोहित 127 गेंदों में 124 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 11 चौके लगाए। अजिंक्य रहाणे 89 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दस गेंदों का सामना कर सिर्फ 11 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फॉल्कनर ने दस ओवरों में 64 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। भारत के तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए।

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की लेकिन शिखर धवन सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद आए विराट कोहली ने एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ 125 रनों की सधी हुई साझेदारी की। विराट कोहली 67 गेंदों में 59 रन बनाकर रन आउट हुए। रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की। अपना 10वां शतक जमाने वाले रोहित दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हुए जब उनके शाट पर गेंद सामने जेम्स फाकनेर की उंगलियों को छूकर स्टम्प से जा लगी। रहाणे ले अपनी 80 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया । वह 49वें ओवर में पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दस गेंद में चार विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फाकनेर को दो विकेट मिले जबकि जोएल पेरिस, जान हेस्टिंग्स और स्काट बोलैंड ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भारत की ओर से भुवनेश्वर की जगह ईशांत शर्मा को टीम में लिया गया।  जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव किए गए। हेजलवुड की जगह रिचर्डसन, डेविड वार्नर की जगह शॉन मार्श, जॉन हास्टिंग्स को मिशेल मार्श की जगह टीम में लिया गया। सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में 17 जनवरी को खेला जाएगा ।