इजराइल का 49 साल पुराना चैनल बंद, खबर सुनकर एंकर ऑन एयर रो पड़ी

इजराइल का सबसे पुराना चैनल वन बंद हो गया। बताया जा रहा है कि 49 साल पुराने इस चैनल को बंद करने का आदेश सरकार ने दिया है। खबरों के मुताबिक, सरकार ने रिफॉर्म के तहत घाटे में चल रहे स्टेट संचालित चैनल को बंद करने का फैसला किया है।

चैनल में काम करने वाले स्टॉफ को जब इसकी जानकारी मिली तो वह भावुक हो गया। इसी भावुकता में से एक किस्सा एक एंकर का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल,, ग्वेला इवन नाम की एक एंकर न्यूज पढ़ रही थी। तभी उसे पता चलता है कि ये उसका आखिरी बुलेटिन है और चैनल आज बंद हो जाएगा। ये खबर पढ़ते हुए ग्वेला खुद को रोक नहीं पाई और ऑन एयर ही रोने लगी।

ग्वेला ने अपने बुलेटिन में दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक बुरी खबर सुनाना चाहती हूं, हमारा चैनल बंद होने जा रहा है। यह चैनल मेरे लिए घर की तरह रहा। इस संस्थान ने कई लोगों को काम दिया है और अब इनका काम छिन जाएगा। मैं आशा करती हूं कि उन्हें जल्द कहीं नौकरी मिल जाए।

बताते चलें कि इजराइल सरकार ने इस चैनल को 2 घंटे के नोटिस पर बंद कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=PaN-PqMVTGs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *