अभिषेक रंजन सिंह
सेंट पीटर्सबर्ग।
रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर भीषण बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में बारह लोगों के मरने की खबर है, जबकि साठ से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इन बम धमाकों के बाद सेंट पीटर्सबर्ग के रूट की सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इन बम धमाकों की निंदा करते हुए मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है। हालांकि, अभी तक इस आतंकी हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे रूस में सक्रिय चेचन विद्रोहियों का हाथ हो सकता है।
चश्मदीदों के मुताबिक, यह बम धमाका मेट्रो के भूमिगत सुरंग में हुआ, जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। धमाके की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेट्रो ट्रैक पर जगह-जगह खून के धब्बे और लोगों के शव पड़े हैं।
गौरतलब है कि रूस में इससे पहले साल 2010 में राजधानी मॉस्को के दो मेट्रो स्टेशनों पर आत्मघाती हमले हुए थे, जिसमें 40 लोगों की जानें गईं थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। उस हमले की जिम्मेदारी चेचन विद्रोहियों ने लिया था। दरअसल, चेचन विद्रोही रूस से अलग होकर नए देश चेचन्या की मांग पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। इसे लेकर रूसी सेना और चेचन लड़ाकों के बीच लगातार संघर्ष की खबरें आती रही हैं। हाल के कुछ वर्षों में चेचन विद्रोहियों पर अंकुश लगाने में रूसी सरकार थोड़ी बहुत कामयाब रही, लेकिन आईएसआईएस, अलकायदा और तालिबान से मदद मिलने की वजह से यह संगठन अपनी ताकत बढ़ाने में कामयाब रहा है।