अजय विद्युत

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के मेन एग्जाम में हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़े गए 2015 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अफसर सफीर करीम को सोशल साइट्स पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तमिलनाडु के तिरुनेवेली जिले में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस करीम के फेसबुक एकाउंट पर मिथुन कारथा लिखते हैं, ‘मैं उनके बच्चे के लिए ज्यादा दुखी हूं। उसे इस सच के साथ रहना होगा कि उसके मां-बाप ने लंबे समय तक धोखाधड़ी की थी।’

केरल के अलूवा के रहने वाले करीम चेन्नई के एग्मोर गवर्नमेंट कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में आईएएस या आईएफएस बनने के लिए परीक्षा दे रहे थे। करीम ब्लूटूथ के जरिए हैदराबाद में बैठी अपनी पत्नी जॉयसी जॉय से सवालों के जवाब पूछ रहे थे। करीम को धोखाधड़ी और जालसाजी की धारा 420 और आपराधिक षडयंत्र (10बी) के तहत जेल भेज दिया गया है। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान करीम ने बताया कि उन्होंने प्रश्नपत्र की फोटो लेकर पत्नी को भेजी जो उन्हें सवालों के जवाब बताती थी।

खास बात यह है कि करीम ने 2015 में करीम्स आईएएस एंड आईपीएस कोचिंग सेंटर स्थापित किया जहां सिविल सर्विसेज के प्रतियोगियों को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इसकी शाखाएं कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में हैं। इस सेंटर की वेबसाइट और फेसबुक पेज के 3800 के अधिक फॉलोअर हैं। करीब ने जॉयस जॉय को अर्थशास्त्र की टीचर के रूप में इस सेंटर में नियुक्त किया और 2016 में उससे शादी कर ली।

करीम के फेसबुक पेज पर भाव्या तेजा, कोटा चुटकी लेते हुए पूछते हैं, ‘कृपया मुझे किसी अच्छी ब्लूटूथ डिवाइस के बारे में बताएं… परीक्षा के लिए नहीं बल्कि एसपी बालासुब्रह्णयम के गाने सुनने के लिए।’ रॉनी शर्मा लिखते हैं, ‘आपके और आपके परिवार के लिए मुझे दुख है। आपने खुद ही अपनी ऐसीतैसी कर ली।’ वहीं प्रियंका पटेल कहती हैं, ‘अभी आपके बारे में खबर पढ़ी… कांग्रेट्स!’

मयंक शर्मा ने लिखा, ‘क्या अधिकारी है। चीटिंग करते धरा गया… अब जेल में। तुम इसी के लायक थे। यहां तक कि तुम्हारी पत्नी भी। कितने गिरे हुए हो तुम लोग।’ इस पर मिथुन सुरेश ने लिखा, ‘भाई कृपया ऐसे कमेंट्स मत करो।’ दीपक भरातस ने पूछा, ‘मिथुन सुरेश, क्यों भाई? तू कौन है? इसको फेवर कर रहा है? चुप कर मुंह बंद अपना।’ मयंक शर्मा ने फिर टिप्पणी की, ‘इस अपराध के लिए तुम्हारी पत्नी जॉयसी भी बराबर की जिम्मेदार है। मेरी यूपीएससी और कोर्ट से प्रार्थना है कि इस अपराधी पति पत्नी को हमेशा के लिए जेल भेजे क्योंकि तुम लोगों ने लाखों करोड़ों भारतीयों की आशाओं को तोड़ा है। तुम लोग देशद्रोही हो।’

बाबू जॉन थोट्टी बाबू लिखते हैं, ‘इस खबर से दुखी हूं। जीवन में गलतियां हर एक से होती हैं। मेरी शुभेच्छाएं आपके साथ हैं। कामना है कि आप अपने पापों से मुक्त हो सकें और नया अर्थपूर्ण जीवन शुरू कर सकें।’