उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। मीडिया के सामने आए अखिलेश यादव ने कहा कि वो भी इस तरह की हार से हैरान हैं। अखिलेश ने कहा- सभाओं से जमकर भीड़ आई लेकिन परिणामों से हैरान हूं। हाइवे हमने भी बनाए शायद बुलेट ट्रेन के लिए जनता ने वोट किया है। उन्होंने तुरंत हार की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए कहा कि समीक्षा के बाद जिम्मेदारी तय होगी।
अखिलेश की मानें तो लोगों ने और बेहतर भविष्य के लिए बीजेपी को वोट किया है और अब देखना है कि उनकी उम्मीदें पूरी होती हैं या नहीं। अखिलेश ने मीडया में बताया कि कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के जनता से वादों को लेकर अखिलेश ने कहा कि हमने लोगों को अपनी योजनाओं के बारे में खूब समझाया। लेकिन, लगता है कि कभी-कभी लोकतंत्र में समझाने की बजाय बहकाने से वोट मिल जाते हैं। मैं समझता हूं कि पहली ही कैबिनेट में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। शायद बुलेट ट्रेन आएगी सूबे में। 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अखिलेश ने कहा कि पहले कैबिनेट के फैसले आ जाने दीजिए। 2019 तो अभी दूर है।
अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि हमने 5 साल अच्छा काम किया। उम्मीद है कि आने वाली सरकार हमारी सरकार से बेहतर काम करेगी।