रेलवे करने जा रही है टिकट बुकिंग मैं बहुत सारे बदलाव

ओपिनियन पोस्ट
नई दिल्ली। ट्रेन में लोअर बर्थ के लिए पैसेंजर को 50 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं। रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है। रेलवे बोर्ड के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया है कि रेलवे टिकट बुकिंग के वक्त बर्थ चुनने का ऑप्शन देता है। इसमें देखा गया है कि पैसेंजर्स सबसे ज्यादा लोअर बर्थ की डिमांड करते हैं। ऐसे में अब इस पर 25 से 50 रुपए तक एक्स्ट्रा चार्ज लेने की तैयारी है। इसे रेलवे की कमाई के नए तरीके के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से रेलवे किराए में सीधे तौर पर बढ़ोत्तरी नहीं कर रहा है, बल्कि इसके लिए दूसरे तरीके अपना रहा है।
– इंडियन रेलवे ने पैसेंजर्स की सिक्युरिटी के लिए देश के 983 स्टेशंस पर 19 हजार सीसीटीवी लगाने का फैसला भी किया है।
– इसके लिए सरकार रेलवे को निर्भया फंड से 500 करोड़ रुपए देगी। रेलवे सीसीटीवी लगाने के लिए जल्द ही टेंडर करने वाला है।
– सबसे पहले A1, A, B और C कैटेगरी के स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
– इन कैमरों को ऐसी जगह लगाया जाएगा, जहां से स्टेशन का 80 प्रतिशत एरिया कवर हो जाए। इनमें प्लेटफॉर्म, एंट्री गेट और टिकटिंग एरिया शामिल होगा।
– देश में करीब आठ हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन है। जिसमें से 344 स्टेशनों पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
– बता दें कि महिलाओं की सिक्युरिटी के लिए केंद्र सरकार ने 2013 के बजट में 1000 करोड़ रुपए का निर्भया फंड बनाया था।
– 30 जून तक ट्रेन के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।
– सरकार ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किया है 23 नंवबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज में छूट दी थी। रेल मंत्रालय के सीनियर अफसर ने कहा कि इस फैसेलिटी अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। – रेलवे ने इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की सलाह पर सर्विस चार्ज में छूट देने की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है।
– रेलवे के डाटा के मुताबिक, 23 नवंबर 2016 से 28 फरवरी 2017 के बीच सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स नहीं लेने से मिनिस्ट्री को 184 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। सर्विस चार्ज को ऐसे समझिए
– छूट से पहले रेलवे, AC कोच में ऑनलाइन टिकट करने पर 40 रुपए और स्लीपर में 20 रुपए के हिसाब से सर्विस चार्ज लेता था।
– यानी अगर एसी कोच में किराया 500 रुपए है तो सर्विस टैक्स मिलाकर आपके 540 रुपए कटते थे।
– वहीं, स्लीपर में अगर किराया 500 रुपए है तो सर्विस टैक्स मिलाकर 520 रुपए कटते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *