आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली से लेकर पंजाब तक पार्टी में खलबली मची हुई है। दिल्ली में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरने पर बैठे हैं तो वही पंजाब में पूर्व प्रदेश प्रमुख गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने आलाकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को गुरप्रीत सिंह घुग्गी को हटाकर पंजाब की कमान भगवंत मान को दे दी थी। इसी के चलते घुग्गी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बताते चलें कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पार्टी विधायकों और नेताओं से बातचीत की थी, जिसके बाद घुग्गी को हटाकर भगवंत मान को पंजाब का संयोजक बना दिया गया था। पार्टी के मुताबिक, पंजाब में हार के बाद यह फैसला लिया गया था। खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक इस फैसले से खुश नहीं हैं, वह मान की शराबी की छवि से परेशान हैं। घुग्गी से पहले सुखपाल खैरा भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

गुरप्रीत घुग्गी के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी जगदीप सिंह गिल ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया।