अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक निजी न्यूज चैनल सीएनएन को पीटते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये एक पुराना वीडियो है और जिस शख्स के साथ वो कुश्ती करते नजर आ रहे हैं उसके चेहरे पर सीएनएन का लोगो लगा हुआ है। ट्रंप ने वीडियो के कैप्शन में सीएनएन को फ्रॉड न्यूज चैनल भी कहा है।

2007 में डोनाल्ड ट्रंप WWE की एक फाइट में शामिल हुए थे, उसी वीडियो को छेड़छाड़ कर इस नए वीडियो को बनाया गया है।

हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वरिष्ठ अमेरिकी नागरिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक रैली के दौरान भी मीडिया को ‘फर्जी’ कहा था। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित ‘सेलेब्रेट फ्रीडम रैली’ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा फर्जी मीडिया ने हमें राष्ट्रपति बनने से रोकने की कोशिश की, लेकिन आज मैं राष्ट्रपति हूं, वो नहीं। हम जीते और वो हार गए।

ट्रंप ने कहा, “बेइमान मीडिया हमें अमेरिका के महान नागरिकों की ओर से हमारे लक्ष्यों को पूरा करने से कभी नहीं रोक पाएगी। ऐसा कभी नहीं हो पाएगा। आप हमेशा से कहते आए हैं कि उनका (मीडिया) एजेंडा कभी आपका एजेंडा नहीं रहा।”

ट्रंप सोशल मीडिया पर ट्वीट करके पहले भी मीडिया को निशाना बना चुके हैं।