प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI ने एक नई होम लोन स्कीम का ऐलान किया है। इसके तहत लोन की ईएमआई पर एक पर्सेंट का कैशबैक दिया जाएगा। ये ही नहीं, इसका फायदा लोन की पूरी अवधि में मिलेगा। कैशबैक पाने के लिए कुछ टर्म्स और कंडिशन्स भी हैं।

बैंक के मुताबिक इस योजना के तहत अगर कोई ग्राहक 30 साल के लिए लोन लेता है, तो उसे इस दौरान मूलधन का 11% तक वापस मिल सकता है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ नए लोन लेनेवालों के लिए है।

कस्टमर्स के पास यह विकल्प होगा कि वे चाहें तो कैशबैक को अपने होम लोन के बकाया मूल धन से एडजस्ट कर लें या इसे अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करा लें। अगर कस्टमर 30 साल के लिए लोन ले, तो इस स्कीम के चलते उसे उसके प्रिंसिपल अमाउंट पर 10 पर्सेंट की बचत होगी।

उन्होंने ये भी कहा कि ये योजना घर खरीदने वालों को तेज फैसले और घर लेने में मदद करेगी।

कैशबैक पहली मासिक किस्त से मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन पहला कैशबैक 36 महीने की किस्त पूरी होने के बाद मिलेगा। यानी, ग्राहकों को एक साथ 36 महीने का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद सालाना आधार पर कैशबैक मिलेगा।

ICICI के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज बागची ने ये भी बताया कि बैंक ने दो और योजनाएं पेश की हैं। इसके तहत डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च पर अधिकतम 10,000 रुपये की सीमा के साथ 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही 20 प्रतिशत पुनर्भुतान की बढ़ी सुविधा भी मिलेगी।