पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए फॉर्म कैसे भरें जानें

बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। आईये हम आपको बताते हैं फार्म कैसे भरना होगा।

ऐसा है फार्म-

exchange-form

ऐसे भरें फॉर्म –

  • जिस बैंक में आप रूपए एक्सचेंज करवा रहे हैं फॉर्म में उस बैंक की ब्रांच का नाम लिखें.
  • जो व्यक्ति रूपए एक्सचेंज करवाने आया है, उसे अपना नाम भरना है.
  • आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड या अन्य कोई सरकारी दस्तावेज इनमें से कौन सा पहचान पत्र रूपए एक्सचेंज करवाने के दौरान दिखाने वाले हैं, उसे फॉर्म में टिक मार्क करें.
  • पहचान पत्र पर दिए गए नंबर को फॉर्म में भरें.
  • 500 और 1000 के कितने नोट हैं और कुल कितनी राशि एक्सचेंज करवा रहे हैं, इसके बारे में डिटेल भरें. (ये जान लें कि एक दिन में सिर्फ 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे.)
  • फॉर्म पर अपने हस्‍ताक्षर करें और जिस दिन एक्सचेंज करवा रहे हैं वो तारीख और लोकेशन को भर दें.

शनिवार-रविवार खुलेंगे बैंक-

  • आपको बता दें, लोगों की सुविधा के लिए इस हफ्ते सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे.
  • SBI की सभी शाखाएं आज शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. SBI ने नोट बदलने के लिए सभी शाखाओं में अलग से काउंटर बनाने का ऐलान भी किया है.
  • इसी तरह ICICI बैंक 10 और 11 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहेगा.
  • ग्राहकों की बड़ी संख्या को देखते हुए ICICI में भी अतिरिक्त कैश काउंटर खोले जाएंगे.
  • ICICI और एक्सिस बैंक के ATM में 31 दिसंबर तक एक महीने में 5 से ज्यादा ट्रांजेक्शन बिना किसी फीस के किए जा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *