भिखमंगों की तरह नहीं रानी की तरह मरूंगी- बेगम जान

निशा शर्मा।

फिल्म बेगम जान का ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर में विद्या बालन दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज़ (वाइस ओवर) में होती है। जो बताती है कि फिल्म की कहानी 1947 में हुए देश के विभाजन के समय की है। कहानी एक कोठे की मालकिन की है। कोठा जो ऐसी जगह पर है जहां से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे की सीमा रेखा खिंचनी है। विभाजन के बाद जब नई सीमा रेखा बनती है तो कोठे का आधा हिस्सा भारत में पड़ता है और आधा पाकिस्तान में जिसके लिए बेगम जान लड़ाई लड़ती है और वह नहीं चाहती कि ऐसा हो।

खुले बाल, भूरी आंखे, हाथ में हुक्का जुबान में गालियां यह है फिल्म में बेगम जान का किरदार लिए विद्या बालन। विद्या अपने किरदार को पूरी तरह से जीवंत करती ट्रेलर में नजर आती हैं।

विभाजन के बाद कोठे को खाली करने का हुक्म आता है लेकिन कोठे की मुखिया बेगम जान ऐसा करने से मना कर देती है। ट्रेलर इसी घर के इर्द-गिर्द घूमता है जहां दिखाई देती हैं तवायफ़ बेगम जान और उसमें रहने वाली लड़कियों के साहस और उनकी जिन्दगी के पहलुओं से जुड़ी झलकियां।

विद्या के अलावा फिल्म में गोहर खान, पल्‍लवी शारदा और इला अरुण पंजाबी में संवाद करती अपना प्रभाव छोड़ती हैं।

बेगम जान को कोठा खाली करने को कहा जाता है जिस पर वह कहती है – ‘ आप जिसे जुबान से कोठा और दिमाग से रंडी खाना सोच रहे हैं ना यह मेरा घर है, मेरा वतन, इससे पहले की कोई हमें हटाए हम उसके, हाथ, पैर और जिस्म का वो क्या कहते हैं ना पारटिसन कर देंगे।

ट्रेलर में आए संवादों और दृश्यों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में श्रीजीत मुखर्जी का बेहतरीन लेखन और निर्देशन देखऩे को मिलेगा और विद्या बालन के अलावा यही चीजें फिल्म की यूएसपी हो सकती हैं।

विद्या के साथ साथ नसरुद्दीन शाह, आशीष विद्यार्थी, रजत कपूर और चंकी पांडये नजर आएंगे। फिल्म में चंकी पाण्डये को उनके अलग लुक की वजह से पहचानना मुश्किल लगता है।

बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है, फिल्म बंगाली फिल्म राजकहिनी का हिंदी रीमेक है। जिसे मुकेश भट्ट निर्मित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *