आईटीओ से कश्मीरी गेट कोरीडोर यानी हेरिटेज मेट्रो लाइन रविवार 28 मई 2017 को चालू कर दी गई। इस मौके पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन आदि उपस्थित थे। दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन ऑडिटोरियम में नायडू व केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर इस विरासत मेट्रो लाइन पर मेट्रो ट्रेन को रवाना किया। यह मेट्रो लाइन चार स्टेशनों दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, लाल किला और कश्मीरी गेट को मिलाकर 5.17 किलोमीटर का अंडरग्राउंड सेक्सन है, जो पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।