सरकारी स्कूल में जाएगी तो वह कुछ नहीं सीख पाएगी- हिन्दी Medium

निशा शर्मा।

प्राईवेट स्कूलों में एडमिशन को लेकर चारों तरफ सवाल उठ रहे हैं, लोग प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं ऐसे में फिल्म हिन्दी मीडियम का ट्रेलर रिलीज हुआ है। लोग ट्रेलर को खासा पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में इरफान खान और सबा कमर हैं। जो एक बच्ची के माता पिता का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर बताता है कि कैसे दोनों अपनी बेटी का एक अच्छे प्राईवेट स्कूल में दाखिला करवाने के लिए परेशान होते हैं। ट्रेलर के शुरुआत में इरफान कहते नजर आते हैं कि माई लाईफ इज हिन्दी बट माई वाईफ इज इंगलिश यानी कि वह जिन्दगी साधारण जीते हैं लेकिन इरफान की पत्नी सबा अंग्रेजी मीडियम स्कूल को तवज्जो देती हैं क्योंकि उसका मानना है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती तभी वह कहती हैं- ‘सरकारी स्कूल में जाएगी तो वह कुछ नहीं सीख पाएगी, कोई अंग्रेजी में बात करेगा तो उसकी रूह कांप जाएगी। फिट नहीं हो पाएगी ना सोसाईटी में तो लोनली डिप्रेस हो जाएगी। अगर उसने ड्रग्स लेना शुरु कर दिया तो।’

यही कारण है कि दोनों माता-पिता अपनी बच्ची के दाखिले के लिए जी जान लगा देते हैं, अपना घर बदलते हैं, अपना रहन सहन बदलते हैं लेकिन फिर भी बच्ची का नाम लिस्ट में नहीं आता। उसके बाद उन्हे गरीब कोटे की सलाह दी जाती है जिसके लिए वह दोनों गरीब भी बनते हैं। लेकिन फिर भी उनकी मुश्किलें कम नहीं होती। हाई फाई स्कूल में पढ़ाने को लेकर सबा कहती हैं कि इस देश में अंग्रेजी एक जबान नहीं है क्लॉस है और इस क्लास में घुसने के लिए एक अच्छे स्कूल में पढ़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। फिल्म का मुद्दा एक ऐसा मुद्दा है जो आम लोगों को खुद से जोड़ने में कामयाब हो सकता है। क्योंकि देश में अधिकतर माता-पिता इसी मसले से जुझ रहे हैं। ट्रेलर से पता लगता है कि कई गंभीर मसलों को फिल्म में कॉमेडी के जरिये बखूबी दिखाया गया है जो लोगों को गुदगुदाते तो है, लेकिन गंभीर प्रभाव भी छोड़ते हैं। फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है। यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *