आंधी-तूफान सोमवार रात राजधानी दिल्ली पहुंच गया, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई। मौसम विभाग एक अधिकारी के मुताबिक, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचा।

मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के लिए पहले से ही चेतावनी संदेश जारी कर रखा है। ऐसे में इसे देखते हुए दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और मेट्रो ने कई एडवाइजरी जारी की है।

  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि रोजाना सफर करने वाले लोग घर से निकलने से पहले मौसम का मिजाज देख लें। ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर तैनात फोर्स को एक्टिव रहने और गिरे हुए पेड़ों जैसी रुकावटों को हटाए जाने को सुनिश्चित करने को कहा है।
  • नियमित सफर करने वाले मुसाफिरों को आंधी के दौरान सफर नहीं करने की सलाह दी गई है। आंधी या बारिश होने की स्थिति में जो लोग अपने वाहन सड़क पर रोक देते हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वह टिन वाली छतों, पेड़ों या बिजली की तारों के नीचे न खड़े हों।
  • मुसाफिरों से कहा गया है कि वह कंक्रीट ढांचों के नीचे ही पनाह लें। चालकों को गाड़ी चलाते वक्त डिपर और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
  • दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के परिचालन में काफी सावधानी बरतने का फैसला किया है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हवा की स्पीड अगर 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है तो ट्रेन की आवाजाही सामान्य रहेगी लेकिन एलिवेटेड सेक्शन के प्लेटफॉर्म पर रेलगाड़ियां 40 किलोमीटर प्रति घंटे या कम की रफ्तार से प्रवेश करेंगी।”
  • अगर हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा हुई तो ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर रोक दिया जाएगा और कोई भी ट्रेन 15 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं करेगी।’