वो परेशान करते रहे, आम आदमी पार्टी के नेता ऐश करते रहे- BJP

आम आदमी पार्टी अपने ही मंत्रियों पर लगे आरोपों से उभर नहीं पा रही है। आरोप  प्रत्यारोप के दौर में अब पार्टी के महिला एवं बाल विकास मंत्री का सेक्स टेप सामने आया है। जिसके बाद पार्टी की मुसिबतें और बढ गई हैं। हालांकि पार्टी आरोपी नेता को बर्खास्त कर खुद को पाक साफ बताने की कोशिश में जुटी है। लेकिन सियासी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है विपक्ष ने भी पार्टी के खिलाफ तीखे तेवर अपना लिए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने ओपिनियन पोस्ट से कहा कि आम आदमी पार्टी में ऐसे नेताओं की भरमार है। इन्हें बर्खास्त करने के साथ- साथ इनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर देनी चाहिए। यह पहला मामला नहीं है जब आम आदमी पार्टी के नेता महिलाओं के खिलाफ होते अपराधों में घिरे हैं। इससे पहले भी इसी पार्टी के नेता मनोज कुमार हों या शरद चौहान महिलाओं के खिलाफ होते अपराधों में घिरे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने खुद ही महिलायों को सेक्स स्कैंडल मे फंसाकर अनैतिकता की सभी हदें पार कर दीं हैं।

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जो दिल्ली सरकार बीजेपी पर परेशान करने का आरोप लगाती रही उससे बीजेपी कहना चाहती है कि वो परेशान करते रहे और आम आदमी पार्टी के नेता ऐश करते रहे। और अब आम आदमी की करतूतें जनता के सामने आ रही हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्री को पद से हटाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि वे संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी मिलने के बाद उन्हें हटा रहे हैं। सार्वजनिक जीवन में शिष्टाचार से समझौता नहीं किया जा सकता। ये सेक्स स्कैंडल से जुड़ा हुआ मामला है। इस मिली हुई सीडी को एलजी ऑफिस भेज दिया गया है।

एक और जहां भाजपा केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कर रही है तो वहीं कांग्रेस सवाल खड़ा कर रही है कि संदीप जैसे लोगों को नेता किसने बनाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने सवाल किया कि ऐसे लोगों को मंत्री किसने चुना है? उन्होंने कहा, अब जब ऐसे लोग पकड़े जा रहे हैं तो केजरीवाल उन्हें हटाने का क्रेडिट ले रहे हैं।’

उधर,, मंत्री के इस सेक्स स्कैंडल पर DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजानिक जीवन जीने वालों का व्यक्तिगत जीवन साफ होना चाहिए। संदीप जैसे लोगो को बिलकुल नहीं बख्शा जाना चाहिए।

संदीप कुमार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि भ्रष्टाचार, अपराध और ऐसी किसी गतिविधि पर हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। आम आदमी पार्टी अपने उसूलों पर कायम है। हम गलत आदमी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बता दें कि वकील संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं और इंडिया अगेस्ट करप्शन के समय से ही केजरीवाल से जुड़े हैं। संदीप के बारे में ये खबर चली थी कि वे रोज सुबह उठकर अपनी पत्नी के पैर छूते हैं। संदीप की पत्नी रितु भी उन्हें मुस्कुरा कर आशीर्वाद देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *