मोटर चालकों को पुलिस से बचाएगा गूगल मैप का नया वर्जन

जालंधर। तकनीक हमारी जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। उसके सहारे हम तमाम झंझटों से छुटकारा पा रहे हैं। मोटर चालकों के लिए एक झंझट होती है यातायात पुलिस जो उन्‍हें जांच पड़ताल के चक्‍कर में रोक लेती है और वे समय पर अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाते हैं। पर अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय मोटर चालकों की मदद के लिए गूगल इंडिया, गूगल मैप के नए वर्जन को लाने की योजना बना रहा है। गूगल मैप एप्प का नया वर्जन मोटर चालकों की समय पर पहुंचने में मदद करेगा। अभी तक इन्हें ट्रैफिक पुलिस रोक लेती थी, जिससे यह समय पर नहीं पहुंच पाते थे। गूगल मैप का नया वर्जन अब इन्हें पहले ही बता देगा कि कहां पर ट्रैफिक पुलिस है। इसकी मदद से अब ये उन सड़कों से होकर नहीं जाएंगे।

गूगल मैप्स टीम के प्रोजेक्‍ट हेड अजित का कहना है कि इससे उनका समय भी बचेगा और पैसे भी। इस सेवा के लिए कई भारतीय शहरों को चुना गया है,  जिनमें पहला नंबर बंग्‍लुरू का है। अजित का कहना है कि ऐसा बंग्‍लुरू के अनूठे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए किया जा रहा है। यह शहर के पेशेवर लोगों को हमेशा चौकन्ना रखेगा और वे बाधाओं से बचकर निकलने के लिए हर रोज कुछ नया सोचेंगे।

अजित ने कहा कि फिलहाल बंग्‍लुरू में आने-जाने वाले गूगल मैप का इस्तेमाल तो कर रहे हैं, लेकिन नाइट शिफ्ट के लिए उन्हें दिन में काफी देर पहले और डे शिफ्ट के लिए सुबह सूरज उगने से पहले निकलना पड़ता है। नया वर्जन आ जाने पर ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही चूंकि ट्रैफिक पुलिस के होने या न होने का पता पहले चल जाएगा इसलिए लोग हेलमेट पहनना या रॉन्ग साइड चलने से डरना बंद कर देंगे। हालांकि यह तकनीक का नकारात्‍मक पहलू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *