hundai

हुंडई ने अपनी हुंडई वेन्यू कार बाजार में उतार दी है. अपने स्मार्ट फीचर्स और लुक्स को लेकर यह कार लॉन्चिंग से पहले ही चर्चा में आ गई थी. साइड से देखने पर यह Hyundai creta जैसी नजर आती है, लेकिन इसके सामने का लुक आपको बिल्कुल अलग नजर आएगा. कार के फ्रंट में वॉटरफाल ग्रिल है. बंपर में प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स हैं. कहा जा रहा है कि हुंडई की यह कार इंडिया की पहली कनेक्टेड एसयूवी है. इसमें ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें लाइव कार ट्रैकिंग, मेनटेनेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, रोड साइड असिस्टेंस, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल और स्पीड अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स हैं. इसमें 1.4 लीटर डीजल इंजन, दो पेट्रोल मोटर्स 1.4 लीटर एवं 1.0 लीटर टर्बोचाज्र्ड हैं, जिनकी पीक पावर 120 पीएस और पीक टॉर्क 175 Nm है. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है, जिसकी पीक पावर 82पीएस और 114 Nm का टॉर्क है. वहीं 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ 90 पीएस पावर और 220 Nm टॉर्क तथा 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. hyundai venue में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. स्टियरिंग में ऑडियो और फोन कंट्रोल है. इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी है.