फोर्ब्स के सबसे महंगे सेलेब्स में अक्षय इन तो शाहरुख़ आउट

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अब इंडस्ट्री के सबसे महंगे ऐक्टर बन गए हैं। जी हां, फोर्ब्स की दुनिया के 100 सबसे महंगे सेलेब्स की लिस्ट आ गई है। जिसमें एक बार फिर से सलमान खान और अक्षय कुमार ने अपनी जगह बनाई है। लेकिन इस बार चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का नाम नहीं है।

वैसे तो अक्सर शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में शामिल होता है। लेकिन इस बार वे दुनिया के 100 सबसे महंगे सितारों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार को 76वां रैंक और सलमान खान को 82वां रैंक मिला है। जबकि, 2017 में शाहरुख को फोर्ब्स की लिस्ट में 65वां स्थान मिला था।

फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, इस साल अक्षय कुमार ने 3.07 अरब की कमाई की है। मैगजीन ने लिखा है- इस साल उनकी फिल्म ‘टॉयलेट’ और ‘पैडमैन’ ने अच्छी कमाई की। फिल्मों के अलावा उन्होंने 20 ब्रांड्स की एंडोर्समेंट कर अच्छी कमाई की।

वहीं, सलमान खान 2.57 अरब रुपए की कमाई के साथ 82वें नंबर पर हैं। सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता से उनकी कमाई में इजाफा हुआ है। सलमान कई ब्रैंड एंडोर्समेंट से कमाई कर भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

One thought on “फोर्ब्स के सबसे महंगे सेलेब्स में अक्षय इन तो शाहरुख़ आउट

  1. F*ckin¦ awesome issues here. I am very glad to see your article. Thank you so much and i am having a look forward to contact you. Will you please drop me a mail?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *