नई दिल्ली।
जाड़े का समापन अभी हुआ भी नहीं था कि मौसम ने हर किसी को भिगोने का मूड बना लिया है। वातावरण में ठंड तो शरीर पर गर्म कपड़ों की वापसी होने लगी है। देश भर में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बिहार में तो आंधी और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
दिल्ली एनसीआर में सोमवार को सुबह ही तेज हवा के साथ बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन राजधानी में ठंडी हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश व अधिकतम तापमान में कमी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के कारण राजधानी में यह स्थिति 13 फरवरी तक बनी रहेगी।
स्काई मेट के मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ व उत्तरी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के कारण दिल्ली और एनसीआर का मौसम प्रभावित रहेगा।
मौसम विज्ञान के अनुसार दक्षिण भारत में तेलंगाना से लेकर चेन्नई तक निम्न दबाव की रेखा बनने के कारण पंजाब व हरियाणा और दिल्ली के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इसके कारण पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मध्य प्रदेश तक बारिश व ओला पड़ने की आशंका है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक था जबकि न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। राजधानी में आर्द्रता का स्तर 94 फीसद दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम स्तर 30 फीसद दर्ज किया गया।
गिरेगा प्रदूषण का स्तर
राजधानी में होने वाली हल्की बारिश और तेज हवा का असर यहां के प्रदूषण पर पड़ेगा। सोमवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होने की संभावना है। सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार राजधानी में रविवार को जहां प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर 132 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर है वहीं सोमवार को यह मात्र 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहने का अनुमान है।
पटना और स्मार्ट सिटी भागलपुर सहित समूचे बिहार में मौसम के बदले हुए तेवर को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों ने कहा है कि 13-14 फरवरी को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। जैसा कि देखा जा रहा है कि आसमान में बीते तीन दिनों से आंशिक बादल छाये हुए हैं। सूर्य एवं बादलों के बीच चल रही आंख मिचौली से मौसम बदलने को लेकर लोग भी सहमे हुए हैं।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. वीरेंद्र कुमार ने पूर्वानुमान में बताया कि 13-14 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। तेज आंधी भी आ सकती है। इसलिए लोगों को बचकर रहना होगा। पेड़ या जर्जर मकानों से दूर रहना होगा।