उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार रात कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही इस ट्रेन के हादसे के शिकार होने के कारण कम से कम 74 लोग घायल हुए है। यूपी में पिछले पांच दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना है, हालांकि यहां राहत की बात रही कि इस बड़े हादसे के बावजूद इसमें किसी यात्री की जान जाने की खबर नहीं और न ही किसी को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की वजह डंपर का ट्रैक पर फंसा होना बताया जा रहा है। रात 2:40 बजे औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच मानवरहित क्रॉसिंग पर एक डंपर ट्रैक पर फंसा हुआ था, बताया जा रहा है कि ट्रेन के ड्राइवर को इस बात की जानकारी नहीं थी। जिससे कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की डंपर से टक्कर हो गई और इंजन समेत 10 डिब्बे पटरी से उतर गए ।