नई दिल्ली।

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में सरकार ने 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को बढ़ा दिया है। केंद्र ने धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये का इजाफा कर दिया है। सरकार ने खरीफ फसल की एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी पिछले दस वर्षों में सर्वाधिक है।

इस फैसले से किसानों को उनकी लागत का 50 फीसदी ज्यादा एमएसपी मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में धान, दाल, सोयाबीन, मूंगफली और मक्का जैसी खरीफ फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी गई।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है। इसी के मद्देनजर उनके हित में फैसला किया गया है।

धान के लिए एमएसपी पर 200रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। धान की लागत के मुकाबले 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के मुताबिक, धान की लागत 1166 रुपये है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति क्विंटल था। अब इसे बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

इससे पहले 2008-09 में धान की एमएसपी 155 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई थी। बजट में सरकार ने कहा था कि एमएसपी उत्पादन लागत का कम से कम डेढ़ गुना तय किया जाएगा।

सरकार ने लागत के मुकाबले बाजरा का एमएसपी करीब 97 फीसदी बढ़ा दिया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बाजरे की इनपुट कॉस्ट यानी लागत 990 रुपये है, जिसे 96.97 फीसदी बढ़ाया गया है।

कॉटन (मीडियम स्टेपल) के एमएसपी में 1130/क्विंटल की बढ़ोतरी। कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) के एमएसपी में 1130/क्विंटल की बढ़ोतरी। बाजरे के एमएसपी में 525 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी मूंग के एमएसपी में 1400 रुपए/क्विंटल की बढ़ोतरी। मक्के के एमएसपी में 275 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी। मूंगफली के एमएसपी में 440 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी।

सोयाबीन के एमएमसी में 349 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी। उड़द के एमएसपी में 200 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी। तुअर के एमएसपी में 225 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी। रागी के एमएसपी में 997 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी। सूरजमुखी का एमएसपी में 1288 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी।

पहले के मुकाबले अब कितना एमएसपी

धान का एमएसपी 1550 रुपये से बढ़ाकर 1,750 रुपये/क्विंटल। धान (ग्रेड ए) का एमएसपी 1,590 रुपये से बढ़ाकर 1,750 रुपये/क्विंटल। कॉटन (मीडियम स्टेपल) का एमएसपी 4020 रुपये से बढ़ाकर 5150 रुपये/क्विंटल। कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) का एमएसपी 4320 रुपये से बढ़ाकर 5450 रुपये/क्विंटल। तुअर का एमएसपी 5450 रुपये से बढ़ाकर 5675 रुपये/क्विंटल। मूंग का एमएसपी 5,575 रुपये से बढ़ाकर 6,975 रुपये/क्विंटल। उड़द का एमएसपी 5,400 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये/क्विंटल।

इस फॉर्मूले से तय होगी एमएसपी

सरकार ए2+एफएल फॉर्मूला को अपनाने का प्रस्ताव लेकर आई है। ए2+एफएल फॉर्मूले के तहत फसल की बुआई पर होने वाले कुल खर्च और परिवार के सदस्यों की मजदूरी शामिल होगी। फिलहाल, बाजरा, उड़द, अरहर जैसे कुछ फसलों के लिए ये फॉर्मूला लागू है।