फेसबुक डेटा लीक के कारण विवादों में रहने वाली ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन देने की भी घोषणा की है।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब व्यवसाय में बने रहने की कोई संभावना नहीं है। कंपनी पर फेसबुक के करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी का दुरूपयोग करने का आरोप है।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि आरोपों के बाद क्लाइंट मिलने में मुश्किल हो रही है जिससे काम करना आसान नहीं है। बता दें कि फेसबुक डेटा लीक प्रकरण में जांच को लेकर कंपनी पर लीगल फीस की बड़ी मार पड़ी है और कंपनी लगातार अपने क्लाइंट खो रही थी। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कंप्यूटर सिस्टम लौटाने को कहा है।

यह कंपनी उस समय चर्चा में आई जब इसने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम किया। 2016 के चुनाव में ट्रंप की जीत का क्रेडिट कैंब्रिज एनालिटिका को भी दिया गया था।