कोहरे के चलते स्कूली बस-ट्रक की भिड़ंत, 25 बच्चों की मौत

ओपिनियन पोस्ट ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के एटा में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 25 बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर है। स्कूली बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसा अलीगंज रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस और बस बालू से लदे ट्रक की आमने सामने की टक्कर में ऐसा हुआ। स्कूल बच्चे जेएस पब्लिक स्कूल के थे। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने 25 बच्चों की मौत की पुष्टि की है । एसडीएम मोहन सिंह के मुताबिक सरकारी अस्पताल में 20-25 बच्चे भर्ती हैं, 15 बच्चे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में जबकि तीन बच्चों को उनके अभिभावक इलाज के लिए अपने साथ किसी दूसरे अस्पताल ले गए हैं। कुछ घायलों को आगरा और अलीगढ़ भेजा जा रहा है।
हालाँकि ठंड की वजह से डीएम ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी स्कूल खुला रखा गया।
बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण स्कूल बस के ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखा । एडीजी दलजीत सिंह चौधरी ने कहा लो-विजिबिलिटी के चलते ये हादसा हुआ है।
यूपी में इस समय शीतलहर का दौर जारी है। अलग-अलग जगहों पर ठंड से अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। गुरूवार को एक बार फिर लखनऊ, लखीमपुर समेत कई जिलों में आठवीं क्लास तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया। अब स्कूल 20 तारीख तक बंद रहेंगें। लखनऊ में डीएम ने इससे पहले 17 तारीख को स्कूल खोलने का का निर्देश दिया था लेकिन मौसम ठीक हुआ तो स्कूलों पर 13 जनवरी को ही खोल दिया गया। लेकिन अचानक ठंड बढने के कारण स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक रहेगा और कोहरे से भी अभी राहत नहीं मिलेगी।
सीतापुर में भी हादसा
इधर, सीतापुर में भी गुरूवार की सुबह कोहरे की वजह से हुए बस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस देवरिया से दिल्ली जा रही थी और कोहरे के कारण सड़क किनारे गहरे गड्डे में जा गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *