सरकार गठन से पहले ही उठी देवबंद का नाम बदलने की मांग

ओपिनियन पोस्ट ब्यूरो
सहारनपुर। देवबंद विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक कुंवर ब्रिजेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार के गठन के बाद देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने का प्रस्ताव विधानसभा में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाभारत काल में भी देववृंद के नाम से ही यह क्षेत्र विख्यात था। लेकिन बाद में एक सोची-समझी साजिश के तहत देववृंद का नाम बदलकर देवबंद कर दिया गया। विधायक कुंवर ब्रिजेश ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि देवबंद का नाम पूर्व में भी देववृंद रहा है।
विधायक कुंवर ब्रिजेश ने कहा कि देवबंद नगर इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम के कारण दुनिया भर में मशहूर नहीं है बल्कि यह नगर अपनी ऐतिहासिकता के कारण विख्यात है। विधायक ब्रिजेश ने कहा कि देवबंद का नाम बदलने के बारे में उनकी सांसद योगी आदित्य नाथ से भी बात हो चुकी है। विधायक ने कहा कि महाभारत काल में भी पांच पांडवों ने यहां देवीकुंड पर तपस्या की थी। जब गांव जसवाडा का नाम यक्षवाला था, इसीलिए इस गांव का नाम बदलने का भी प्रस्ताव लाया जाएगा और गांव रणखंडी का नाम रणखंड था, इसको बदलने का भी प्रस्ताव लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *