केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद कई फैसले लिए जिसमें से एक फैसला उन लोगों के लिए राहत भरा है जिनके घर में शादी है और उन्हें पैसों के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार ने एलान किया है कि जिनके घर में शादी है वह अब 2,50,000रु तक बैंक से कैश निकलवा सकते हैं।
साथ ही खाद-बीज खरीदने के लिए किसानों को राहत देते हुए आथिक मामलों के मंत्रालय में सचिव शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि अब किसान हफ्ते भर में 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड से भी 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं। किसान चेक से भी पेमेंट कर सकते हैं। किसानों को लोन चुकाने के लिए और 15 दिन की मोहलत दी जाती है।
उन्होंने कहा कि मंडी कारोबारी हर हफ्ते 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं। तृतीय श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारी 10 हजार तक एडवांस सेलरी निकाल सकेंगे।
वहीं केन्द्र सरकार के दूसरे फैसले से लोगों की परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। सरकार ने फैसला किया है कि शुक्रवार से सिर्फ दो हज़ार रूपए ही बदले जा सकेंगे।
इस समय एक दिन में लोग साढ़े चार हज़ार रूपए बदल सकते हैं लेकिन शुक्रवार से यह सीमा कम कर के दो हज़ार रूपए कर दी गई है।
सरकार का कहना है कि कई लोग बार बार पैसे बदल रहे हैं जिसे रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार के पास कैश की कमी है तो प्रेस वार्ता कर रहे शक्तिकांत दास ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और सरकार के पास पर्याप्त कैश उपलब्ध है।
आथिक मामलों के मंत्रालय में सचिव शक्तिकांत दास ने सरकार के और कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि शादियों के लिए ढाई लाख रूपए निकाले जा सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जो व्यापारी रजिस्टर्ड हैं वो एक बार में पचास हज़ार रूपए निकाल सकेंगे।