दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शासन करेगी बाहुबली 2

अजय विद्युत

दूसरे हफ्ते में भी बाहुबली 2 के लिए लोगों में उत्कंठा बरकरार है और बॉक्स आफिस पर धनवर्षा जारी रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शुक्रवार भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। देश भर में बॉक्स आफिस पर तूफानी तेजी से बढ़ रही बाहुबली 2 के लिए दूसरे हफ्ते में भी किसी चुनौती का सामने न होना एक तरह से संकेत है कि कम से कम एक हफ्ते और बाहुबली तेजी से कलेक्शन करेगी।

बड़ी फिल्मों की धमक भी बड़ी होती है और फिर यह तो ‘बाहुबली 2’ है। प्राय: किसी बड़ी फिल्म के रिलीज के दिन दूसरे प्रोड्यूसर अपनी फिल्में नहीं रिलीज करते क्योंकि उन्हें नुकसान होने का भय होता है। चूंकि बाहुबली 2 की रिलीज डेट सबको काफी पहले से पता थी और उसका रुतबा भी, तो किसी फिल्मकार ने उसके सामने अपनी फिल्म लाकर मुकाबला नहीं होने दिया।

इस तरह दो हफ्ते तक बाहुबली 2 को बॉक्स ऑफिस पर सरपट भागने का मौका मिला है। थोड़ी चुनौती अगले हफ्ते से आ सकती है जब शुक्रवार 12 मई को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज होंगी।

पहली है सरकार 3 जो रामगोपाल वर्मा की सरकार फिल्म सीरीज की तीसरी पेशकश है। यह एक पोलिटिकल क्राइम थ्रिलर है। लीड रोल में फिर एक बार अमिताभ बच्चन हैं। उनके अलावा रोनित रॉय, जैकी श्राफ, मनोज बाजपेई, अमित साध और यामी गौतम भी इसमें हैं। 12 मई को रिलीज हो रही दूसरी फिल्म मेरी प्यारी बिंदू है जो एक रोमांटिक कॉमेडी है। सुप्रोतिम सेनगुप्ता की लिखी और अक्षय राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज बैनर की है। इसमें आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी है।

अट्ठाइस अप्रैल को रिलीज़ हुई बाहुबली 2 सात सौ रूपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। ट्रेड विश्लेषक अब इस बात के कयास लगा रहे हैं कि वह हज़ार करोड़ का आंकड़ा कब तक पार कर लेगी और उससे कितना आगे जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *