रियल मैड्रिड ने एक बार फिर खेल के मैदान पर अपना दम दिखाया और ग्रेनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड सफलता हासिल की। ये रिकॉर्ड है स्पेनिश फुटबॉल में 39 मैचों में अपराजित रहने का जिसमें रियल ने बार्सिलोना की बराबरी कर ली है।

इस मुकाबले में रोनाल्डो ने एक गोल किया। चौथी बार बैलन डीओर खिताब जीतने वाले दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर ने नए साल में अपना पहला गोल किया। वहीं, रोनाल्डो के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि उन्हें इस बार के फीफा मेन्स प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड के विजेता के रूप में भी चुना जाना तय है। ये अवॉर्ड ज्यूरिक में सोमवार को आयोजित होने हैं। रियल-ग्रेनाडा मैच के स्टार रहे रियल के इस्को, जिन्होंने दो गोल किए। इसके अलावा एक गोल करीम बेंजेमा और एक गोल केसेमीरो ने किया।

वहीं, दूसरी तरफ सेविया क्लब ने विसम बेन येडर की शानदार हैट्रिक के दम पर रियल सोसियाडाड के खिलाफ 4-0 से प्रभावशाली जीत दर्ज की जिसके दम पर दिग्गज बार्सिलोना को पीछे छोड़कर वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब सेविया शीर्ष पर मौजूद बार्सिलोना से सिर्फ चार अंक पीछे है।