सीआरपीएफ के हत्थे चढ़े 10 संदिग्ध नक्सली

सुकमा।

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बृहस्‍पतिवार को राज्य पुलिस के साथ नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में छापे मार कर सुकमा, चिकपाल और फूलबागरी गांव से 10 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि ये पिछले 24 अप्रैल को नक्सली अटैक में शामिल थे, जिनमें एक नाबालिग भी है।

सुकमा नक्सली हमले के बाद सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल के संयुक्त अभियान में सुकमा के चिकपाल और फूलबगरी गांव से बृहस्‍पतिवार को 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। सीआरपीएफ का दावा है कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सुकमा हमले में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियो में के. हंगा मदकामी,  पूजरा,  आयती और एक 17 साल का नाबालिग नक्सली भी शामिल है। पुष्टि डीआईजी सुंदर राज पी ने की।

ध्यान देने वाली बात है कि 24 अपैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुरकापाल और चिंतागुफा के बीच नक्सलियों ने सीआरपीएफ के चार्ली और डेल्टा पार्टी पर यू आकार का एंबुश बनाकर अटैक कर दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए और 8 घायल हो गए थे।

हमला सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर करीब 300 नक्सलियों ने गांव वालों को झाल बनाकर किया था। जवान दोरनापाल से जगरगुंडा की ओर बन रही सड़क को प्रोटेक्शन देने के लिए पहुंचे थे।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर भी सीआरपीएफ जवानों से मिलने सुकमा के पोलम्पल्ली पहुंचे हैं। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संयुक्त दल ने 18 वर्षीय हंगा मदकामी, 17 साल की हिडमा कुरमी, 42 वर्षीय पुर्जा और आयाती को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों को राज्य पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी नक्सली उसी 74वीं बटालियन के सदस्य हैं,  जिसने 24 अप्रैल को सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *